गोंडा : प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने बनाया किचन गार्डेन, इस पहल से यह स्कूल देवीपाटन मंडल का किचन गार्डेन विकसित करने वाला पहला स्कूल बन गया
गोंडा। जिले के प्राथमिक विद्यालय पकवान गांव के नौनिहालों ने अपने स्कूल के आंगन में किचन गार्डेन बना कर मिसाल पेश की है। शिक्षक राखाराम गुप्ता की प्रेरणा से अब बच्चे किचन गार्डेन में सब्जियां उगा रहे हैं। इस पहल से यह स्कूल देवीपाटन मंडल का किचन गार्डेन विकसित करने वाला पहला स्कूल बन गया है।
इस किचन गार्डेन में मिर्चा, बैंगन, भिंडी और टमाटर आदि उगाया जाता है। इस सब्जियों का उपयोग वहीं मिड डे मील बनाने में भी किया जा रहा है। शिक्षक राखाराम गुप्ता ने बताया कि किचन गार्डेन से बच्चों को सब्जियों के नाम, जड़, तना, पत्ती और फूल विभिन्न प्रकार के कीट और रोग आदि के बारे में सरलता से बताया जा सकता है। किचेन गार्डेन से कई विषय जैसे अंग्रेजी, विज्ञान, हिन्दी, कृषि विज्ञान और पर्यावरण आदि को बहुत ही रोचक और सरल ढंग से पढ़ाया जा सकता है।
छात्रों रोली, रागिनी सिंह, मालती, मनीष कुमार, महेश, सत्यम और राजेंद्र बताते हैं कि पढ़ाई के साथ किचन गार्डेन में काम करना अच्छा लगता है। यहां के छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से मिड डे मील में हरी सब्जियां मिलती हैं।