प्रतापगढ़ : प्रभारी हेडमास्टर निलम्बित, शिक्षक का वेतन रोका, गुणवत्ता खराब मिलने व गैर हाजिरी पर बीएसए ने की कार्रवाई, उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ गौरा का किया निरीक्षण
प्रतापगढ़ : निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ा गौरा में बिना किसी सूचना के गायब रहने, शैक्षिक गुणवत्ता अत्यंत न्यूनतम पाए जाने, एमडीएम रजिस्टर में गलत प्रविष्टि अंकित करने पर बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने प्रभारी हेडमास्टर ओम प्रकाश शुक्ल को निलंबित कर दिया और यहां पर गैर हाजिर रहे सहायक अध्यापक नागेंद्र बहादुर शर्मा का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है।
प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ा गौरा में मध्याह्न भोजन पंजिका में बच्चों की प्रविष्टि अधिक अंकित पाए जाने पर बीएसए ने हेडमास्टर घनश्याम जायसवाल का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर बीएसए पहुंचे तो वहां सहायक अध्यापक उदयशंकर मिश्र कुर्सी पर पैर रख कर बैठे हुए थे। इस पर बीएसए ने उन्हें फटकार लगाते हुए कठोर चेतावनी दी और कारण बताओ नोटिस जारी किया। प्राथमिक विद्यालय पटहटियाकला में भवन की फर्श टूटी हुई थी। इस पर बीएसए ने हेडमास्टर को 25 नवंबर तक फर्श का दुरुस्त कराने का समय दिया है। प्राथमिक विद्यालय नौड़ेरा द्वितीय में पठन-पाठन अच्छे ढंग से संचालित पाया गया। इस पर बीएसए ने सभी शिक्षकों व अनुदेशकों की सराहना की।
प्रतापगढ़ : निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ा गौरा में बिना किसी सूचना के गायब रहने, शैक्षिक गुणवत्ता अत्यंत न्यूनतम पाए जाने, एमडीएम रजिस्टर में गलत प्रविष्टि अंकित करने पर बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने प्रभारी हेडमास्टर ओम प्रकाश शुक्ल को निलंबित कर दिया और यहां पर गैर हाजिर रहे सहायक अध्यापक नागेंद्र बहादुर शर्मा का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है।
प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ा गौरा में मध्याह्न भोजन पंजिका में बच्चों की प्रविष्टि अधिक अंकित पाए जाने पर बीएसए ने हेडमास्टर घनश्याम जायसवाल का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर बीएसए पहुंचे तो वहां सहायक अध्यापक उदयशंकर मिश्र कुर्सी पर पैर रख कर बैठे हुए थे। इस पर बीएसए ने उन्हें फटकार लगाते हुए कठोर चेतावनी दी और कारण बताओ नोटिस जारी किया। प्राथमिक विद्यालय पटहटियाकला में भवन की फर्श टूटी हुई थी। इस पर बीएसए ने हेडमास्टर को 25 नवंबर तक फर्श का दुरुस्त कराने का समय दिया है। प्राथमिक विद्यालय नौड़ेरा द्वितीय में पठन-पाठन अच्छे ढंग से संचालित पाया गया। इस पर बीएसए ने सभी शिक्षकों व अनुदेशकों की सराहना की।