लखनऊ : आठ स्कूलों के खिलाफ सीबीएससी और आईसीएसई को पत्र
लखनऊ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शहर के आठ निजी स्कूलों पर कार्रवाई के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) को पत्र लिखा है। इनमें, सिटी इंटरनैशनल स्कूल इंदिरानगर, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप कॉलेज महानगर, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल समस्त ब्रांच, एग्जॉन मॉन्टेसरी स्कूल, नवयुग रेडियंस स्कूल राजेंद्र नगर, दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदिरानगर, सेंट मैरी इंटर कॉलेज जानकीपुरम और सेंट मैरी इंटर कॉलेज मटियारी शामिल है।
शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चों के दाखिले न लिए जाने के कारण ये कार्रवाई की गई। बोर्ड से इन सभी स्कूलों को एडमिशन लेने के निर्देश देने साथ ही कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर निशुल्क दाखिले की व्यवस्था है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...