देवरिया : मंडलीय खेल में बच्चों के सामने शिक्षकों में मारपीट, देवरिया और गोरखपुर के शिक्षकों के बीच हुई थी टकराहट, गोरखपुर के दो शिक्षकों को आईं थीं चोटें ।
देवरिया : स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया में चल रहे मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन खो-खो खेल में किसी ने सीटी बजा दी। इसके चलते खेल में व्यवधान उत्पन्न हो गया। इसे लेकर गोरखपुर के शिक्षक आग बबूला हो गए। स्थिति यह हुई की दोनों जिलों के शिक्षकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें गोरखपुर के दो शिक्षकों को चोटें आईं। घटना के बाद गोरखपुर के खिलाड़ी वापस चले गए। देर रात तक एडी बेसिक डा. सत्यप्रकाश त्रिपाठी और देवरिया तथा गोरखपुर के बीएसए गोरखपुर के शिक्षकों के मान-मनौवल में लगे रहे।
तीन दिन चलने वाले खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शाम को खो-खो मैच देवरिया और गोरखपुर के बच्चों के बीच चल रहा था। इसी बीच किसी ने बाहर से सीटी बजा दी। सीटी बजते ही दोनों जनपदों की टीमें शांत हो गईं। टीम शांत होने के बाद गोरखपुर के शिक्षकों ने आरोप लगाया कि मेरी टीम जीत रही थी। देवरिया की तरफ से जानबूझकर गोरखपुर की टीम को हराने के लिए सीटी बजा दी। यही आरोप देवरिया के शिक्षक लगाने लगे। इसी बात को लेकर दोनों जनपदों के शिक्षक तथा शिक्षिकाओं के बीच मारपीट शुरू हो गई। हाकी तक निकल गया। इसमें गोरखपुर के शिक्षक ¨टकू जायसवाल को काफी चोटें आईं। इसके अलावा गोरखपुर के ही रीना, किरन, विनय ने भी चोट लगने की बात कही। दोनों जनपदों के शिक्षक मारपीट कर रहे थे और वहां उपस्थित महराजगंज, गोरखपुर, देवरिया तथा कुशीनगर के बच्चे शिक्षकों की मारपीट देख रहे थे। शिक्षकों को लड़ते देख वहां से चारों जनपदों के बच्चे खिसक गए, जबकि गोरखपुर के अधिकांश खिलाड़ी वापस लौट गए। देवरिया के शिक्षकों ने आरोप लगाया कि जो बच्चे बिना एडमिशन के थे वह भाग गए हैं। मारपीट की खबर पर पहुंचे एडी बेसिक डा. त्रिपाठी, गोरखपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव, देवरिया के बीएसए राजीव कुमार यादव, डीसी ओमप्रकाश प्रजापति, नोडल अधिकारी दीनानाथ साहनी ने दोनों जनपदों के शिक्षकों व बच्चों से पूछताछ शुरू किया। इस संबंध में एडी बेसिक ने बताया कि दोषी शिक्षकों के विरुद्ध जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।