इलाहाबाद : चयन बोर्ड ने जारी किया हिंदी प्रवक्ता का अंतिम परिणाम
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने लंबे अंतराल के बाद परीक्षा परिणाम को जारी किया है। प्रवक्ता हंिदूी के अंतिम परिणाम की युवा काफी दिनों से राह देख रहे थे। चयन बोर्ड ने बुधवार शाम को वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया है। यही नहीं एलटी ग्रेड यानी स्नातक शिक्षक का अंतिम रिजल्ट आना भी शुरू हो गया है। संगीत गायन के रूप में पहला परिणाम जारी किया गया है।
प्रदेश के अशासकीय माध्यमिक कालेजों में शिक्षकों की कमी पूरा करने के लिए चयन बोर्ड ने कमर कस ली है। अब तक विभिन्न विषयों के प्रवक्ता पद का अंतिम परिणाम घोषित किया जा चुका है। इसमें हंिदूी में सर्वाधिक अभ्यर्थी होने के कारण उसका रिजल्ट देने में देरी हुई, इसको लेकर युवा मुहिम भी छेड़े थे और चयन बोर्ड अधिकारियों से मिलकर अंतिम परिणाम जारी करने की मांग कर रहे थे। चयन बोर्ड सचिव रूबी सिंह ने बताया कि प्रवक्ता हंिदूी का अंतिम परिणाम घोषित हो गया है। इसमें बालक वर्ग में 65 सामान्य, 33 पिछड़ी जाति, 20 अनुसूचित जाति एवं एक अनुसूचित जनजाति का अभ्यर्थी चयनित हुआ है।
ऐसे ही बालिका संवर्ग में तीन सामान्य, चार पिछड़ी जाति एवं 15 अनुसूचित जाति की महिलाओं का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि स्नातक शिक्षक यानी एलटी ग्रेड संगीत गायन का अंतिम रिजल्ट घोषित किया गया है। इसमें बालक संवर्ग में दो सामान्य, एक-एक पिछड़ी एवं अनुसूचित जाति का अभ्यर्थी चयनित हुआ है। इसी तरह बालिका संवर्ग में छह सामान्य, चार पिछड़ी जाति एवं दो अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी चुने गए हैं। सचिव ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कालेजों का आवंटन भी किया जा चुका है।
अंतिम परिणाम कार्यालय के सूचना बोर्ड और चयन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य लंबित परीक्षा परिणाम भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। साथ ही जैसे-जैसे एलटी ग्रेड भर्ती के साक्षात्कार पूरे होते जाएंगे वह परिणाम भी जारी होते रहेंगे।