लखनऊ : सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत की जाए, हो रही मांग
राज्य मुख्यालय। उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ ने सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट तत्काल जारी करने व उसे नवंबर महीने से ही लागू करने की मांग की है।
सचिवालय संघ के सचिव ओंकार नाथ तिवारी व कम्प्यूटर सहायक व सहायक समीक्षा अधिकारी संघ के उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि केंद्र सरकार ने अपने कार्मिकों को इसका लाभ पहले से देना शुरू कर दिया है। संघ के कोषाध्यक्ष गोपी कृष्ण श्रीवास्तव, सह सचिव विनीत शर्मा व विजय निगम ने बताया कि सरकार ने पिछले दिनों कर्मचारी संगठनों को आश्वसान दिया था कि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशें के अनुरूप नवंबर में इसका लाभ मिल जाएगा। लेकिन रिपोर्ट आने में देरी हो रही है। इससे कर्मचारियों में रोष है।