सरकारी स्कूलों की बच्चियों का हाल जानने पहुंची स्वीडन की टीम
पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर के बच्चों के लिए गुरुवार का दिन खास रहा। उनसे स्वीडन की टीम मुखातिब हुई। खासकर बच्चियों के साथ समय बिताया। उनकी गतिविधियों को कैमरे में कैद किया।
सरकारी विद्यालय की बच्चियों की सामाजिक, शैक्षणिक गतिविधि और दिनचर्या को करीब से जानने की कोशिश स्वयंसेवी संस्था जीएनके प्लान के सहयोग से पूरा हुआ। स्वीडन की एनेट मारगनेथा और बजोर्न ओले के साथ कैमरामैन एरिख की टीम अपराह्न 12 बजे लक्ष्मीपुर पहुंची। टीम ने विद्यालय में शौचालय की उपयोगिता, हाथ धुलने का तरीका और भोजन पर बच्चियों से बात की।
टीम की मारगनेथा ने बताया- 'हमारा उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली बच्चियों की दिनचर्या को करीब से जानना है। हमें देखना है कि भारतीय ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियां कैसे घरेलू और खेती से जुड़े काम को निपटाने के बाद पढ़ाई करती हैं। इस बीच उनकी परेशानी और परिवार के बीच सामंजस्य पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।' विद्यालय में दो घंटे बिताने के बाद टीम नेपाल रवाना हो गई।