बरेली : फर्जी दस्तावेज बना गुमराह कर रहा बाबू निलंबित, जेडी ने डीआइओएस की शिकायत पर की कार्रवाई
बरेली । जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात बाबू अजीत सक्सेना को संयुक्त शिक्षा निदेशक एसपी द्विवेदी ने निलंबित कर दिया है। बाबू हाईकोर्ट में लंबित एक मामले में गलत दस्तावेज जारी कर विभाग और हाईकोर्ट को गुमराह कर रहा था। जिस पर हाईकोर्ट ने डीआइओएस मुन्ने अली को अवमानना करने का नोटिस जारी कर दिया। नोटिस आने पर सारा मामला सामने आ गया। डीआइओएस पीलीभीत को मामले में जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बाबू अजीत सक्सेना कार्यालय में एडेड कॉलेज के पटल पर कार्यरत था। जिले में स्थित आर्य पुत्री इंटर कॉलेज में प्रबंधक के रिक्त पद पर को लेकर विवाद चल रहा था। इस प्रकरण में प्रबंध समिति की ओर से हाईकोर्ट में रिट डाल दी गई। हाईकोर्ट ने डीआइओएस को मामले के निस्तारण के आदेश दिए थे, लेकिन बाबू मामला दबाए बैठा रहा। मामला निस्तारित न होने पर हाईकोर्ट ने डीआइओएस को तलब किया। जिस पर बाबू ने दस्तावेजों में हेरफेर कर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल से डीआइओएस की जगह हाईकोर्ट में प्रतिशपथ पत्र दाखिल करा दिया।
जिस पर हाईकोर्ट ने डीआइओएस के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी कर दिया। डीआइओएस ने नोटिस मिलने पर इसकी शिकायत जेडी से की। साथ ही बताया कि बाबू बिना अनुमति के मान्यता एवं अधियाचन संबंधी कार्य भी करता है, जबकि उसके पास से इन पटलों का कार्य हटा दिया गया है। जेडी ने बाबू को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। बाबू को राजकीय इंटर कॉलेज गभिया पीलीभीत से अटैच कर दिया है।
🔴 जेडी ने डीआइओएस की शिकायत पर की कार्रवाई,
🔵 बाबू के खिलाफ शिकायत आई थी। उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
- एसपी द्विवेदी, जेडी