बुलंदशहर : प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों को सामाजिक एकता के प्रति जागरूक करने के लिए जन पहल़ योजना शुरू की गई
बुलंदशहर : प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों को सामाजिक एकता के प्रति जागरूक करने के लिए जन पहल़ योजना शुरू की गई है। मीना कार्यक्रम की तरह बच्चों को रेडियो के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।
समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए शासन ने नई पहल की है। इसका नाम जन पहल़ रखा गया है। चूंकि अभिभावक बच्चों की बातों पर ज्यादा ध्यान देते हैं और अधिकतर अभिभावक भी उनकी बातों को मानते हैं। इसलिए प्रत्येक परिषदीय स्कूलों में जन पहल़ कार्यक्रम होगा। मीना कार्यक्रम की तरह यह भी रेडियो पर प्रसारित होगा। प्रत्येक सोमवार और बुधवार को सुबह 11 से 11:20 बजे तक प्रसारित किया जाएगा। इसे सुनकर बच्चे जागरूक होंगे। राज्य परियोजना निदेशक जीएस प्रियदर्शी ने अपने आदेश में कहा है कि बच्चों को संस्कारी और सामाजिक बनाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि बच्चे छोटे होते हैं और उन्हें जैसा सिखाया जाएगा, वह वैसा ही करेंगे। जाति धर्म को लेकर जो भेदभाव है, इस कार्यक्रम के माध्यम से दूर होगा। शिक्षक-शिक्षिकाएं बच्चों को अच्छी चीजें सिखाएं और उन्हें जागरूक करें। बच्चे अपने माता-पिता को भी जागरूक करेंगे। उन्होंने इसके लिए छह मार्च तक का समय दिया है।
जन पहल़ कार्यक्रम लखनऊ आकाशवाणी के प्राइमरी चैनल पर प्रसारित होगा। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है कि जिन विद्यालयों में रेडियो की व्यवस्था नहीं है, वहां इसकी व्यवस्था कराई जाए। इसमें लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीएसए धर्मेंद्र सक्सेना ने बताया कि शासन का आदेश आ गया है। शिक्षकों को आदेश दिए जा रहे हैं।
बुलंदशहर : प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों को सामाजिक एकता के प्रति जागरूक करने के लिए ़जन पहल़ योजना शुरू की गई है। मीना कार्यक्रम की तरह बच्चों को रेडियो के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।
समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए शासन ने नई पहल की है। इसका नाम ़जन पहल़ रखा गया है। चूंकि अभिभावक बच्चों की बातों पर ज्यादा ध्यान देते हैं और अधिकतर अभिभावक भी उनकी बातों को मानते हैं। इसलिए प्रत्येक परिषदीय स्कूलों में जन पहल़ कार्यक्रम होगा। मीना कार्यक्रम की तरह यह भी रेडियो पर प्रसारित होगा। प्रत्येक सोमवार और बुधवार को सुबह 11 से 11:20 बजे तक प्रसारित किया जाएगा। इसे सुनकर बच्चे जागरूक होंगे।
राज्य परियोजना निदेशक जीएस प्रियदर्शी ने अपने आदेश में कहा है कि बच्चों को संस्कारी और सामाजिक बनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चे छोटे होते हैं और उन्हें जैसा सिखाया जाएगा, वह वैसा ही करेंगे। जाति धर्म को लेकर जो भेदभाव है, इस कार्यक्रम के माध्यम से दूर होगा। शिक्षक-शिक्षिकाएं बच्चों को अच्छी चीजें सिखाएं और उन्हें जागरूक करें। बच्चे अपने माता-पिता को भी जागरूक करेंगे। उन्होंने इसके लिए छह मार्च तक का समय दिया है।
जन पहल़ कार्यक्रम लखनऊ आकाशवाणी के प्राइमरी चैनल पर प्रसारित होगा। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है कि जिन विद्यालयों में रेडियो की व्यवस्था नहीं है, वहां इसकी व्यवस्था कराई जाए। इसमें लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीएसए धर्मेंद्र सक्सेना ने बताया कि शासन का आदेश आ गया है। शिक्षकों को आदेश दिए जा रहे हैं।