संभल : बीएसए के सामने नंगे पैर नंगे बदन दौड़े बच्चे, परिषदीय विद्यालयों की जनपदीय मिनी बाल क्रीड़ा अव्यवस्थाओं के बीच हुई शुरू
बहजोई/संभल। संभल जिले के बहजोई क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों की जनपदीय मिनी बाल क्रीड़ा अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुई । जिसमें गढ्डे युक्त ट्रैक पर नंगे पैर बिना कपड़े के जीत हासिल करने के लिए बीएसए के सामने प्रतिभागी बच्चे दौड़े। मिनी क्रीड़ा में हजारों रूपये के टैंट लगाने के बजाये अगर बच्चों की सुविधाओं पर ध्यान दिया जाता तो गांव की प्रतिभाएं आगे बढतीं। बहजोई के बड़ा मैदान पर बड़ी शान और शौकत से द्वितीय जनपदीय मिनी बालक्रीड़ा एंव सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सीडीओ प्रेमप्रकाश त्रिपाठी व सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खां व बीएसए ने शुभारम्भ किया। इन प्रतियोगिताओं की पोल जब खुली कि एक तो मैदान में सांड आ गया। जिससे व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई और बच्चों में दहशत फैल गई। जैसे-तैसे सांड को बाहर निकाला गया तब बच्चे दौड़ के लिए ट्रैक पर खड़े हुए थे तो एक बच्चा केवल कच्छा पहनकर दौड़ में आ गया। सभी बच्चे नंगे पांव अधिकारियों के सामने जीत के लिए दौड़ रहे थे। किसी भी अधिकारी ने इन बच्चों की ओर ध्यान नहीं दिया और केवल इन्हें देखकर प्रतियोगिता देखने की औपचारिकता पर तालियां बजाकर इतरा रहे थे। इस मामले में अधिकारियों से पूछा गया तो कुछ भी कहने से कतरा रहे थे। तब सपा जिलाध्यक्ष से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्हें इस मामले में पूरी जांच कराने की बात कहकर वहां से चले गये।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...