लखनऊ : पढ़ाने से पहले खुद को अपडेट करें गुरुजन
🔴 आईएससी/आईसीएसई प्रधानाचार्य सम्मेलन का समापन, परम्पराओं और संस्कृति से बच्चों को कराएं रूबरू
लखनऊ। काउन्सिल फॉर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआईएससीई) के चेयरमैन डॉ. जी इमैनुअल ने शिक्षकों को आधुनिक युग की आवश्यकताओं के अनुसार नई तकनीकों को सीखने को कहा है। उन्होंने सुझाव दिया है कि क्लास में कुछ भी सुखाने या पढ़ाने से पहले शिक्षक खुद को अपडेट जरूर करें।
डॉ.इमैनुअल सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के कानपुर रोड़ परिसर में ‘आईएससी एवं आईसीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों के 59वां वार्षिक सम्मेलन के समापन समारोह में शुक्रवार को बोल रहे थे। उन्होंने सुझाव दिया कि शिक्षकों को खूब यात्राएं भी करनी चाहिए। ताकि, विभिन्न भाषाओं, संस्कृतियों व परम्पराओं से स्वयं को रूबरू कराएं और उन्हें अपने छात्रों को अच्छे से सिखा सकें।
इन तीन दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत बुधवार को की गई थी। समापन पर सभी शिक्षाविदों ने गुणात्मक शिक्षा की आवश्यकता पर बल दिया एवं भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास का संकल्प व्यक्त किया। सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों ने ‘स्कूल प्रार्थना प्रस्तुत की। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में आयोजित इस सम्मेलन में देश भर के आईएससी व आईसीएसई स्कूलों के करीब 1500 प्रधानाचार्य व शिक्षाविदों ने प्रतिभाग किया। सीएमएस के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि शिक्षाविद् व प्रधानाचार्या दोपहर बाद लखनऊ भ्रमण पर निकले। यहां की ऐतिहासिक इमारतों के अवलोकन के साथ गंगा-जमुनी तहजीब से रूबरू हुए।