सहारनपुर : तरक्की के लिए शिक्षा बेहद जरूरी, वर्तमान में शिक्षा के बिना कोई भी व्यक्ति तरक्की नहीं कर सकता - सीडीओ
ब्यूरो/अमर उजाला, सहारनपुर : सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में मुख्य विकास अधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि वर्तमान समय में वो ही व्यक्ति तरक्की कर सकता है, जिसने उच्च शिक्षा को ग्रहण किया है।
कहा कि एक शिक्षित महिला ही अपने परिवार को शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मुख्य विकास अधिकारी गुरुवार को रामरति एजूकेशन कांपलेक्स के अधीन बिल क्लिंटन नर्सिंग स्कूल व बिल क्लिंटन स्कूल की छात्राओं को विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा नि.शुल्क साइकिल वितरण कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि वह स्कूल आते-जाते समय ट्रैफिक नियमों के अनुसार साइकिलिंग करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षा के बिना कोई भी व्यक्ति तरक्की नहीं कर सकता।
इससे पूर्व उन्होंने संस्थान में छात्र-छात्राओं के लिए चलाए जा रहे कोर्स की बारे में जानकारी ली। इस मौके पर 122 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया।
एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता ने छात्राओं से कहा कि वह तकनीकी शिक्षा का ग्रहण कर देश के विकास में अपना सहयोग दें। संस्थान की प्रेसीडेंट राजकमल सक्सेना ने छात्राओं केे उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर वीएम सनीश, रुपाली गुप्ता, सुधा कुमार, समिता नायर, अनुराधा शर्मा, रचना सहगल, शाहनवाज, भावना आदि रहे।