इलाहाबाद : प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कॉलेजों में महिला शिक्षिकाओं की पदोन्नति के बाद पुरुष शिक्षकों का फिर प्रमोशन होना है। शिक्षा निदेशालय में इसके लिए तैयारियां शुरू
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कॉलेजों में महिला शिक्षिकाओं की पदोन्नति के बाद पुरुष शिक्षकों का फिर प्रमोशन होना है। शिक्षा निदेशालय में इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। एलटी ग्रेड शिक्षक पुरुष शाखा की वरिष्ठता सूची दुरुस्त नहीं है। ऐसे में प्रवक्ता पद पर कार्यरत शिक्षकों को पदोन्नत करके प्रधानाध्यापक बनाए जाने की तैयारी है, ताकि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत खुलने वाले नये विद्यालयों को प्रधानाध्यापक मिल सकें।
प्रदेश के राजकीय स्कूलों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती नियमावली में बदलाव हो चुका है। इसी बीच सूबे में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत 483 नये विद्यालय खोले जाने की स्वीकृति मिल गई है। इन स्कूलों में एक प्रधानाध्यापक व पांच सहायक अध्यापक नियुक्त किया जाना है। इन विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर सीधी भर्ती नहीं होती है, बल्कि शिक्षकों को पदोन्नत करके तैनात किया जाता है। इसीलिए पहले 249 शिक्षकों के प्रमोशन के बाद महिला शिक्षिकाओं की फिर पदोन्नति होने जा रही है। इसके लिए सभी मंडलों से गोपनीय आख्या मांग ली गई है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत बराबर संख्या में बालक-बालिका विद्यालय खुलने हैं। शिक्षिकाओं के होने वाले प्रमोशन से बालिका विद्यालयों में प्रधानाध्यापिकाओं की कमी पूरी हो जाएगी, लेकिन बालकों के लिए पुरुष संवर्ग का भी प्रमोशन होना है।