लखनऊ : आवंटित सीट से अधिक हुए बीटीसी में आवेदन, राजधानी के दर्जन भर कॉलेजों में बीटीसी के लिए आवंटित सीट से अधिक हुए छात्रवृत्ति के लिए आवेदनसीट वेरीफिकेशन में उच्च शिक्षा अधिकारी स्तर पर पकड़ा गया मामला
लखनऊ । राजधानी के दर्जन भर कॉलेजों में बीटीसी के लिए आवंटित सीट से अधिक हुए छात्रवृत्ति के लिए आवेदनसीट वेरीफिकेशन में उच्च शिक्षा अधिकारी स्तर पर पकड़ा गया मामला लखनऊ। आशीष गुप्ता राजे राजधानी के करीब एक दर्जन कॉलेजों के हजारों छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति पर संकट खड़ा हो गया है। इन कॉलेजों में बीटीसी प्रथम वर्ष में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या कॉलेजों को कुल आवंटित सीट से अधिक निकल गई है। सीट वेरीफिकेशन में यह बात पकड़ में आई है। इस गोलमाल के कारण उच्च शिक्षा अधिकारी ने ऐसे कॉलेजों का डाटा प्रमाणित करने से रोक दिया है। बीटीसी छात्रों के चक्कर में इन कॉलेजों में अन्य कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति भी फंस गई है। समाज कल्याण विभाग के सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में बीटीसी कोर्स का सेशन एक वर्ष देरी से चल रहा है। इस कारण से 2015-16 के छात्रों का दाखिला इस वर्ष फरवरी में हुआ। इससे पहले के छात्रों का कोर्स जुलाई 2015 में शुरू हुआ था। इस कारण 2015-16 के छात्रों का पहला वर्ष है और इससे पहले वालों का दूसरा वर्ष। इन कॉलेजों के दोनों वर्ष के छात्रों को प्रथम वर्ष का छात्र दिखाकर छात्रवृत्ति का आवेदन करा दिया। इससे इनकी संख्या आवंटित सीट से ऊपर निकल गई और यह सभी उच्च शिक्षा अधिकारी की जांच में पकड़े गए। इनमें यूनिटी कॉलेज, जीसीआरजी, माडर्न गर्ल्स कॉलेज, सिटी कॉलेज, जकिस्था समेत अन्य कई कॉलेज शामिल हैं।अन्य कोर्स के छात्रों का भी रुका डाटाउच्च शिक्षा अधिकारी ने ऐसे कॉलेजों के बीटीसी छात्रों के साथ ही अन्य कोर्स में छात्रों का डाटा भी रोक दिया गया। क्योंकि एक कॉलेज से आवेदन करने वाले सभी छात्रों का डाटा एक ही साथ फारवर्ड किया जा सकता है। इस कारण पूरे कॉलेज की छात्रवृत्ति फंस गई है। समाज कल्याण अधिकारी केएस मिश्रा बताते हैं कि किसी संस्थान से अगर कोर्स के लिए आवंटित सीट से अधिक आवेदन आते हैं तो वह संदिग्ध हो जाता है। ऐसे कॉलेजों का डाटा आगे फारवर्ड नहीं किया जा सकता। बीटीसी के मामले में निदेशालय से दिशा निर्देश मांगे गए हैं। परीक्षण के बाद ही डाटा आगे भेजा जा सकता है।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...