हाथरस : ठंड व कोहरे के कारण डीएम के निर्देश पर बीएसए ने बदला स्कूल का समय, अब सुबह 10 से शाम 3:30 तक संचालित होंगे परिषदीय विद्यालय
संवाद सहयोगी, हाथरस : दिसंबर शुरू होते ही कोहरा और ठंड बढ़ गई, जिससे छोटे बच्चों को स्कूलों तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर दिया है। अब सुबह दस से दोपहर साढ़े तीन बजे तक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई होगी।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का समय सुबह आठ से तीन बजे तक का था, लेकिन कुछ दिनों से सुबह घने कोहरे का कहर दिख रहा है। इससे छोटे बच्चों को विद्यालयों तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरा व ठंड में बच्चों का स्वास्थ्य खराब न हो जाए, इसे लेकर विभागीय व प्रशासनिक अधिकारी चि¨तत थे। शनिवार को जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के निर्देश पर बीएसए रेखा सुमन ने विद्यालयों का समय परिवर्तन कर दिया।