फतेहपुर : परिषदीय स्कूलों की वरिष्ठता सूची जारी,108 पदों में प्रधानाध्यापकों का लाभ मिलने का अनुमान,परिषदीय स्कूलों की वरिष्ठता सूची जारी
फतेहपुर, जागरण संवाददाता : लंबे समय से प्रमोशन पाने के लाभ में खड़े शिक्षक-शिक्षिकाओं के अच्छे दिन आ गए हैं। विभाग ने तैनात शिक्षक-शिक्षिकाओं को लाभ देने के लिए अनंतिम सूची जारी कर दी है। तीन दिन के अंदर मिलने वाली आपत्तियों का निस्तारण करते हुए फाइनल सूची जारी करने का दावा किया है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और जूनियर विद्यालयों में सहायक अध्यापक का दायित्व निभाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रमोशन का लाभ दिया जाना है। लंबे समय से इस लाभ के लिए आवाज उठती रही है। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र ¨सह और मंत्री विजय त्रिपाठी के प्रतिनिधि मंडल ने भी वरिष्ठता सूची जारी करने के लिए बीएसए से कई चक्रों में मुलाकात कर सुस्त पड़े काम में तेजी लाने की मांग की थी। सोमवार को विभाग ने 337 शिक्षक-शिक्षिकाओं की अनंतिम सूची विभाग के नोटिस बोर्ड में चश्पा की तो खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस सूची में विभाग ने पड़ताल करते हुए 24 नवंबर 1997 तक के शिक्षक-शिक्षिकाओं के नाम पात्रता सूची में शामिल किए हैं। विभाग को जूनियर के लगभग 120 जूनियर स्कूलों में प्रधानाध्यापक के पद रिक्त हैं। शासनादेश का अनुपालन करते हुए विभाग को 10 फीसदी सीटें रिक्त रखनी होंगी। इस लिहाज से 108 पदों में प्रधानाध्यापकों का लाभ दिया जाना तय है। बीएसए विनय कुमार ¨सह ने बताया कि तीन दिन के अंदर आपत्तियां दाखिल करनी होगी। जिसका निस्तारण करने के बाद फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी।