बदायूं : डीएम के आदेश के उड़ाई धज्जियां, छुट्टी के बाद भी खुले स्कूल, जिले में ठंड की वजह से पारा 10 डिग्री सेल्सियस पर आ गया
बदायूं। निजी स्कूल संचालकों पर डीएम के आदेश का जरा भी असर दिखाई नहीं दे रहा है। ठंड और शीत लहर को देखते हुए डीएम द्वारा घोषित किए गए दो दिन के अवकाश के बाद भी जिलेभर में अधिकतर निजी स्कूल खुले रहे। अभिभावकों की शिकायत के बाद भी किसी शिक्षाधिकारी ने न ही स्कूलों में छापेमारी की न ही इस संबंध में जानकारी जुटाई।
जिले में ठंड की वजह से पारा 10 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। गलन भी बढ़ गई है। इसको देखते हुए गुरुवार को डीएम पवन कुमार ने निर्देश जारी कर शुक्रवार और शनिवार को कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों का अवकाश घोषित किया था। इस दौरान अगर कोई भी स्कूल खुला मिला तो उसके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे लेकिन शनिवार को डीएम के आदेश की अधिकांश निजी स्कूल संचालक धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए। जवाहरपुरी में स्थिति एक निजी स्कूल में शनिवार को कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को परीक्षा देने के लिए बुलाया गया था। मुख्य बाजार की ओर स्थिति भी कई निजी स्कूल छुट्टी के बाद भी खोले गए। इसके अलावा सैदपुर कस्बे में भी कई निजी स्कूल खुले रहे।
अभिभावकों का कहना था कि इस संबंध में बीएसए और डीआईओएस को कईबार फोन किया गया,लेकिन अधिकारियों ने स्कूल संचालकों पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई। बीएसए प्रेम चंद्र यादव ने बताया कि स्कूल खुले होने की जानकारी मिली है। इसकी पड़ताल कराई जा रही है।