महराजगंज : मृत शिक्षक रामअशीष की पत्नी को आज सीएम देंगे 10 लाख का चेक
जागरण संवाददाता, महराजगंज : लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में मरे शिक्षक राम अशीष सिंह की पत्नी रूचि को शनिवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन के लोग रूचि को लेकर आज लखनऊ के लिए रवाना हो गए है। बताते चलें कि महराजगंज जिले के घुघली विकास खंड अंतर्गत पिपरिया करजहां निवासी रामअशीष कुशीनगर जनपद के इंटर कालेज में शिक्षक थे। लखनऊ में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर धरना प्र्दशन कर रहे थे। इसी बीच पुलिस ने जबरदस्त लाठी चार्ज किया। जिसमें शिक्षक की मौत हो गई। तभी से शिक्षक संगठन मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता के लिए आंदोलित रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मृतक की पत्नी रूचि को 10 लाख रुपये का चेक देने की घोषणा की। चेक प्राप्त करने के लिए रूचि आज नायब तहसीलदार रामचंद्र चौधरी, लेखपाल जगदीश प्रसाद तथा जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर शुक्ला के साथ लखनऊ के लिए रवाना हो गई हैं। जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि चेक मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री द्वारा दिया जाएगा।