कानपुर : नगर के 1201 परिषदीय स्कूलों में बिजली नहीं, सुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों के बाद अब स्कूलों में संसाधन जुटाने के लिए कवायद शुरू
कानपुर वरिष्ठ संवाददाता । परिषदीय स्कूलों में बिजली क्यों नहीं है इसकी पोल गुरुवार को तब खुली जब मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की बैठक में यह बताया गया कि नगर के 159 विद्यालय ऐसे गांवों में हैं जहां का विद्युतीकरण ही नहीं हुआ है। कुल 1201 परिषदीय स्कूलों में बिजली न होने की बात भी सामने आई।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीश कुमार यादव ने बैठक में बताया कि प्राइमरी के 1597 और उच्च प्राथमिक के 628 विद्यालय हैं। इनमें से 742 प्राथमिक और 282 उच्च प्राथमिक विद्यालयों यानी कुल 1024 विद्यालयों में बिजली है। 492 प्राथमिक और 176 उच्च प्राथमिक विद्यालयों यानी 668 में वायरिंग ही नहीं है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार प्रधानाचार्य 4000 की राशि अधिशाषी अभियंता, विद्युत विभाग को देंगे। इसके बाद अधिशाषी अभियंता मीटर लगवाने का कार्य करेंगे। उन्होंने संभावना जताई कि प्रदेश भर के विद्यालयों के लिए सरकार 60 करोड़ की राशि शीघ्र ही जारी करने वाली है। इसी तरह जिला पंचायत राज अधिकारी ने आश्वस्त किया कि 193 विद्यालयों में वे वायरिंग कराएंगे।
सुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों के बाद अब स्कूलों में संसाधन जुटाने के लिए कवायद शुरू हुई है। एक वजह यह भी है कि चुनाव नजदीक है और चुनाव आयोग ने भी बिजली-पानी की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्य विकास अधिकारी अरुण कुमार ने उन 159 स्कूलों के गांवों में विद्युतीकरण कराने के भी निर्देश दिए हैं जहां अब तक बिजली ही नहीं है।