गोरखपुर : अफवाहों के बीच हुई पात्रता परीक्षा, पर्चा आउट होने की आई खबरें अभ्यर्थी हुए परेशान, पहली पाली में 12552 तो दूसरी में 3346 अभ्यर्थी हुए शामिल
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए अनिवार्य टीईटी सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। हालांकि परीक्षा के बीच पेपर आउट होने की खबरें भी खूब सुनने को मिलीं, लेकिन बाद में यह कोरी अफवाह ही साबित हुईं। कुल 27 केंद्रों पर दो पालियों में हुई परीक्षा में 1564 पंजीकृत अभ्यर्थी अनुपस्थित दर्ज किए गए। पहली पाली में हुई पूर्व माध्यमिक स्तर की परीक्षा के लिए 23, जबकि दूसरी पाली में प्राथमिक स्तर के लिए चार केंद्र बनाए गए थे। पहली पाली के लिए पंजीकृत 13696 अभ्यर्थियों में से 12552 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि दूसरी पाली में पंजीकृत 3766 में से 3346 शामिल हुए।
देरी से पहुंचे तो किए गए वापस : परीक्षा शुरू होने के बाद केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थियों को वापस कर दिया गया। इसे लेकर कुछ केंद्रों पर थोड़ी देर के लिए हंगामे की स्थिति भी बनी, लेकिन प्रशासन की कड़ाई की देखते हुए लेटलतीफ अभ्यर्थी वापस लौट गए।
कला के छात्रों को करनी पड़ी मशक्कत : परीक्षार्थियों की मानें तो दोनो ही स्तर के प्रश्नपत्र अपेक्षानुरूप ही थे, लेकिन कला वर्ग के अभ्यर्थियों को विज्ञान से जुड़े सवालों के उत्तर देने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं विज्ञान वर्ग के ज्यादातर अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र को आसान बताया।महाराणा प्रताप इंटर कालेज में टीईटी देकर बाहर आते अभ्यर्थी।