मथुरा : जिले के 12 केंद्रों पर होगी यूपी टेट की परीक्षा, डीएम ने चार अधिकारियों को रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक बनाया
मथुरा। उप्र शिक्षक पात्रता(यूपी टेट) परीक्षा को केंद्रवार सेक्टर मजिस्ट्रेट-पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है। जिले के 12 केंद्रों पर 19 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित परीक्षा में 6300 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा पहली पाली में उच्च प्राथमिक स्तर व दूसरी पाली में प्राथमिक स्तर की होगी।
डीएम ने सभी मजिस्ट्रेट्स को आदेश दिए हैं कि वे परीक्षा तिथि से पूर्व अपने केंद्रों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चत कराएं। डीएम ने छह परीक्षा केंद्रों को डिप्टी कलेक्टर डॉ.वैभव शर्मा और छह को डिप्टी कलेक्टर बसंत अग्रवाल को जोनल मजिस्ट्रेट और सभी परीक्षा केंद्रों को नगर मजिस्ट्रेट रामअरज यादव को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया है। डिप्टी कलक्टर आशाराम व डीआईओएस डॉ.आईपीएस सोलंकी को कोषागार पर रहने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने चार अधिकारियों को रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक बनाया है।
परीक्षा के संबंध में बैठक आज
जिला मजिस्ट्रेट नितिन बंसल की अध्यक्षता में 16 दिसंबर को कलक्ट्रेट सभागार में यूपी टेट परीक्षाओं के संबंध में बैठक होगी। जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट्स/ पर्यवेक्षक (प्रशासन) के अलावा डीआईओएस को परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों/केंद्र पर्यवेक्षकों सहित प्रतिभाग करने के निर्देश दिए हैं।