12 हेडमास्टरों को फल नहीं बांटने पर नोटिस
संवाद सहयोगी, हाथरस : नवंबर में प्रथम व तीसरे सोमवार को फल ने बंटने पर 12 हेड मास्टरों को नोटिस दिया गया है।
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को मिड डे मील के अलावा हर बुधवार को दूध व सोमवार को मौसमी फल दिए जाने का प्रावधान है। योजनाओं का नियमित निरीक्षण करने की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी व एबीआरसी की है, लेकिन देहात क्षेत्र के ऐसे विद्यालय हैं, जहां इनकी जांच करने अधिकारी बमुश्किल से पहुंच पाते हैं। नवंबर में प्रथम सोमवार को सासनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर खुर्द, खोरना, अमरपुर धना,कुंडा और प्राथमिक विद्यालय मिरगामई में फल नहीं बांटे गए। तीसरे सोमवार को हाथरस ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गढ़ी जैनी, कोका, अल्लेहपुर, सूजिया, धौरपुर, नगला खिरनी व नगला तजना में फल नहीं दिया गया। इन विद्यालयों के हेड मास्टरों को नोटिस दिया गया है। जिला समन्वयक मिड डे मील अर¨वद शर्मा ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों के जरिये हेड शिक्षकों को नोटिस दिया गया है।