रायबरेली : ब्लॉक स्थानांतरण नीति में खेल की संभावना!, बेसिक शिक्षा विभाग में 16,488 भर्ती, अंतरजनपदीय तबादला और शिक्षकों के पदोन्नति प्रक्रिया में अनियमितता
रायबरेली: बेसिक शिक्षा विभाग में 16,488 भर्ती, अंतरजनपदीय तबादला और शिक्षकों के पदोन्नति प्रक्रिया में अनियमितिता सामने आने के बाद ब्लॉक स्थानांतरण/समायोजन नीति में खेल की आशंका प्रबल दिख रही है। ब्लॉक स्थानांतरण/समायोजन नीति के तहत जिले में सात सौ से ज्यादा शिक्षकों ने आवेदन किए है, लेकिन आवेदन करने वाले शिक्षकों का ब्योरा न तो एनआइसी में अपलोड हुआ और न सृजित पद मांगे गए हैं। इस प्रक्रिया को चोरी-छिपे तरीके से करने में तेजी दिखा रहा है, जिससे इससे स्कूलों में सृजित पद न होने के बाद भी शिक्षकों को मनचाहे स्कूल आवंटित किए जा सके।
परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने और समय से शिक्षकों के स्कूल पहुंचने के लिए शासन स्तर पर ब्लॉक से ब्लॉक में स्थानांतरण/समायोजन नीति को देखते हुए आदेश जारी कर दिया। स्थानांतरण/समायोजन नीति के आधार पर जिले के 18 ब्लॉकों से करीब सात सौ अध्यापकों ने आवेदन किए। जैसे-तैसे इन आवेदनों को ब्लॉकवार फीड कराया गया।
आवेदनों की फीडींग होने के बाद संबंधित पटल के लिपिक से पूरा ब्योरा ले लिया गया। ताकि जब शिक्षकों का ब्लॉक से ब्लॉक में स्थानांतरण/समायोजन किया जाए तो लिपिक के पास भी कोई जानकारी न हो। क्योंकि पूर्व में 16,488 भर्ती, अंतरजनपदीय तबादला और शिक्षकों के पदोन्नति प्रक्रिया में अनियमितिताएं सामने आईं, लेकिन उक्त भर्ती प्रक्रिया की फाइलें विभाग में किस लिपिक के पास ये भी नहीं पता। ब्लॉक स्थानांतरण/समायोजन नीति के जरिए शिक्षकों को मनचाहा स्कूल फिर से बेसिक शिक्षा विभाग आवंटित करने की तैयारी में जुटा है।
ऐसे संपन्न होनी है प्रक्रिया-
- ब्लॉक स्थानांतरण/समायोजन नीति में आवेदनों का ब्योरा एनआइसी पर अपलोड हो। प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में सृजित पदों का ब्योरा विभाग के पास होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले स्कूल में अगर शिक्षक ज्यादा है तो आवेदन निरस्त किया जाए। ब्लॉकों के प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में छात्रों की वास्तविक संख्या की जानकारी हो।
- स्थानांतरण/समायोजन प्रक्रिया में जहां शिक्षक कम है वहां अध्यापकों को भेजा जाए। स्थानांतरण/समायोजन प्रक्रिया शुरू करने से पहले कमेटी के सामने पूरा ब्योरा रखा जाए।
------------------------------------
'ब्लॉकों में होने वाली स्थानांतरण/समायोजन नीति में अनियमितिता की बातें सामने आती है तो विभागीय जांच होगी। बेसिक शिक्षा विभाग को शिक्षकों की स्थानांतरण/समायोजन नीति में पारर्दशिता बरतने के निर्देश दिए जाएंगे।'
- महेंद्र ¨सह राणा, एडी बेसिक, लखनऊ मंडल।