लखीमपुर-खीरी : टीईटी परीक्षा 19 को, तैयारियां तेज, परीक्षा में समय से प्रश्न पत्र पहुंच जाएं और पूरी निगरानी हो सके इसके लिए परीक्षा केन्द्र शहर के ही इण्टर कालेजों बनाया गया
लखीमपुर खीरी। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 19 दिसम्बर को होगी। इस परीक्षा के लिए शहर के आठ इण्टर कालेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इस बार परीक्षा में साढ़े तीन हजार से भी ज्यादा अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। परीक्षा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए अफसर तैयारियों में लगे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी गुप्ता ने बताया कि टीईटी परीक्षा के लिए शहर के आठ इण्टर कालेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा से कुछ समय पहले ही प्रश्न-पत्र कालेजों को पहुंचाया जाएगा। परीक्षा शांतिपूर्वक कराने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएंगे। इस बार परीक्षा में साढ़े तीन हजार से ज्यादा अभ्यर्थी भाग लेगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा में समय से प्रश्न पत्र पहुंच जाएं और पूरी निगरानी हो सके इसके लिए परीक्षा केन्द्र शहर के ही इण्टर कालेजों बनाया गया है।
Dayanand Tripathi