गोरखपुर : प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने अधिकारियों को कोसा, प्राथामिक शिक्षक संघ का 20 सूत्री मांगों को लेकर तीसरे दिन भी बीएसए कार्यालय पर धरना जारी रहा
निज संवाददाता, गोरखपुर। प्राथामिक शिक्षक संघ का 20 सूत्री मांगों को लेकर तीसरे दिन भी बीएसए कार्यालय पर धरना जारी रहा। शुक्रवार को अनिश्चितकालीन चल रहे धरने में खोराबार ब्लॉक के शिक्षक धरने में शामिल हुए। शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय ऑडिटर राजेश धर दूबे ने कहा कि इस भीषण ठण्ड में बच्चे स्कूल जा रहे और हम संघर्ष कर रहे हैं। अधिकारियों को क्या मालूम है कि बाहर कितनी ठण्ड है क्योंकि वे तो बन्द कमरे में बैठ रहे और बन्द गाड़ी में चल रहे हैं। संघ द्वारा बात किए जाने पर अधिकारी और ठण्ड बढ़ने का इन्तजार कर रहे हैं।
संघ के जिलाध्यक्ष भक्तराज राम त्रिपाठी ने कहा कि तीन दिनों से चल रहे धरने में अभी तक कोई अधिकारी नहीं आया। इससे अधिक संवेदनहीनता क्या होगी। उन्होंने कहा कि चौथे दिन शनिवार को भी धरना शांतिपूर्वक चलेगा। मगर उसके बाद धरने का स्वरूप बदलेगा और उसकी पूरी जिम्मेदारी शासन, प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की होगी।
जिला मंत्री श्रीधर मिश्र ने कहा कि शिक्षक छात्र का हीरो होता है। अधिकारी उन्हीं छात्रों के सामने शिक्षकों को अपमानित करते हैं। अब इसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। मंत्री ने कहा कि शनिवार को पिपरौली ब्लॉक के समस्त शिक्षक अपने-अपने स्कूलों को बन्द कर धरने में शामिल होंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, वीरेन्द्र धर दूबे, विपिन दूबे, अनिल पाण्डेय, भानु प्रताप सिंह, नरेन्द्र सिंह, अभय राय, राकेश राय, रमाकान्त तिवारी, सुखराम प्रसाद, संतोष तिवारी, योगेश शुक्ल, घनश्याम मिश्र आदि मौजूद रहे।