इलाहाबाद : चयन बोर्ड पर बड़ी संख्या में जुटे अभ्यर्थी, टीजीटी-पीजीटी परीक्षा-2016 जल्द कराने की मांग
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : टीजीटी-पीजीटी परीक्षा-2016 जल्द कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर भी बुधवार को बड़ी संख्या में प्रतियोगी जुटे। उन्होंने दिन भर प्रदर्शन किया और बाद में अध्यक्ष से वार्ता की। अभ्यर्थियों का कहना है कि अध्यक्ष ने अब सभी परीक्षा परिणाम वेटिंग लिस्ट के साथ जारी करने का आश्वासन दिया है।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा के अध्यक्ष पीएन वर्मा की अगुवाई में बुधवार को दिन भर प्रदर्शन और नारेबाजी हुई। वर्मा ने बताया कि अध्यक्ष से वार्ता में कई बातों पर सहमति बनी है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा की तिथि साठ दिन पहले ही घोषित कर दी जाएगी। इसके अलावा 2011 की परीक्षा की आंसरकी अगले सप्ताह जारी कर दी जाएगा। बाद में मोर्चा के पदाधिकारियों ने अपनी अलग बैठक की और तय किया कि यदि मांगे पूरी नहीं होती हैं तो प्रतियोगी छात्र और बड़ा आंदोलन करेंगे।