कन्नौज : स्कूल की दीवार ढहने से 24 बच्चे दबे, तीन की मौत,मृतकों को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हजार मुआवजा मिलेगा,15 घायल बच्चों में दो की हालत बनी है नाजुक
संवाद सूत्र, कन्नौज । शनिवार को तालग्राम थाना क्षेत्र के रोहली गांव के प्राथमिक विद्यालय की दीवार ढहने से 24 बच्चे दब गए। इनमें तीन की मौके पर मौत हो गई जबकि 15 घायल हो गए।
जाहरा देवी मेले के लिए प्रसिद्ध रोहली गांव के प्राथमिक स्कूल के सामने सड़क निर्माण का काम कुछ दिन से चल रहा है। शनिवार को स्कूल के शिक्षक विजेंद्र ने रोड रोलर के चालक से मुख्य दरवाजे के सामने सड़क व रैंप को ठीक ढंग से बनाने की हिदायत दी। इस पर चालक रोलर लेकर आ गया। इस बीच मिड-डे मील भोजन के लिए स्कूल के बच्चे बाहर छज्जे व दीवार के पास बैठ गए। रोलर ने काम शुरू किया तो ऊपरी हिस्सा छज्जे से टकरा गया। छज्जा ढहने के साथ दीवार भी भरभरा कर गिर पड़ी।
इसके चलते परिसर में खेलने व भोजन के लिए इकट्ठे 24 बच्चे दब गए। मलबे के अंदर से जाह्नवी पुत्री इंद्रेश, वंदना पुत्री जयसिंह, रिंकल उर्फ रिलीफ पुत्र रूपलाल, नेहा पुत्री बलराम, ¨पकी पुत्री मनोज, खुशबू पुत्री बृजेंद्र, प्रांशू पुत्र मान सिंह, पुनीता पुत्री पातीराम, जितिन पुत्र संजू, अरुण कुमार पुत्र प्रमोद, काशी पुत्र प्रमोद, अर्पित पुत्र रामबाबू व दिव्या पुत्री धर्मेद्र, रिया पुत्री कौशलेंद्र, अंशी पुत्री बलराम, गुंजन पुत्री धर्मेद्र, अमोल पुत्र धर्मेद्र और विद्यांश पुत्र अवनीश समेत अन्य को बाहर निकाला गया। इस दौरान जाह्नवी (10), वंदना (08) व रिंकल उर्फ रिलीफ (07) की मौत हो गई। मुख्यमंत्री के ओएसडी रमेश चंद्र यादव ने बताया कि सीएम अखिलेश यादव ने मृतकों को दो-दो लाख, गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये व मामूली घायल बच्चों के परिवारीजन को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है।