फिरोजाबाद : जूनियर स्कूलों के 258 शिक्षक बने हेड, 9 शिक्षक पात्रता की श्रेणी में न आने से पदोन्नति से वंचित रह गए
फीरोजाबाद: लंबे इंतजार के बाद बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों के 258 शिक्षकों को पदोन्नति मिल गई। इन सभी को शिक्षक से अब हेड मास्टर बना दिया गया है, जबकि तीन शिक्षकों ने पदोन्नति लेने से इन्कार कर दिया। वहीं, 9 शिक्षक पात्रता की श्रेणी में न आने से पदोन्नति से वंचित रह गए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. सच्चिदानंद यादव ने बताया कि परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 270 शिक्षकों की पदोन्नत प्रक्रिया पूरी होनी थी। शुक्रवार को 258 शिक्षकों को प्रोन्नति देकर हेड मास्टर बना दिया गया है। इन सभी को पदोन्नत पत्र जारी कर दिए गए हैं, जबकि तीन शिक्षकों ने हेड मास्टर बनने से इन्कार कर दिया था। इसके अलावा नौ शिक्षक पात्रता की शर्ते पूरी न कर पाने से वंचित रह गए हैं। कहा कि पदोन्नत प्रक्रिया पूरी होने से स्कूलों में चली आ रही प्रधानाध्यापकों की कमी कुछ हद तक कम हो गई है।