लखनऊ : टीईटी की परीक्षा, शहर में बनाए गए थे 27 परीक्षाकेन्द्र, दोनों पालियों में अनुपस्थित रहे 1872 परीक्षार्थी
लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) सोमवार को शहर के राजकीय विद्यालयों में बनाए गए 27 केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों की राह में गणित रोड़ा बन गई और अभ्यर्थी इसके समीकरणों में उलझकर रह गए। दो पालियों में हुई परीक्षा में कुल 1872 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
पहली पाली में 10 से दोपहर 12:30 बजे तक सामान्य अध्ययन, हिन्दी, बाल मनोविज्ञान और अंग्रेजी, संस्कृत व उर्दू में से एक विषय की परीक्षा थी। वहीं दूसरी पाली यानी दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक हुए पेपर में हिन्दी, गणित, बाल विकास व शिक्षाशास्त्र, पर्यावरण अध्ययन और अंग्रेजी, संस्कृत व उर्दू में से एक विषय के सवाल हल करने थे। दूसरी पाली में पेपर देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित के सवाल काफी उलझाऊ थे जिन्हें हल करने में काफी समय चला गया।
दोनों पालियों में 1872 अनुपस्थित
पहली पाली में कुल रजिस्टर्ड अभ्यर्थी 14608 थे, जिनमें से 13227 उपस्थित रहे। 1453 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में कुल अभ्यर्थी 5251 थे, इनमें से 4832 ने परीक्षा दी और 419 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।