लखनऊ : 27 केंद्रों पर होगी टीईटी परीक्षा, जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी को भेजी केंद्रों की सूची, परीक्षा में शामिल होंगे 20,130 परीक्षार्थी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2016 के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। परीक्षा के लिए राजधानी में 27 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सात राजकीय तथा 20 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद ने जिला विद्यालय निरीक्षक को फाइनल सूची भेज दी है।
यूपीटीईटी-2016 का आयोजन 19 दिसंबर को किया जाएगा। परीक्षा दो स्तर प्राथमिक (कक्षा एक से पांच) दोपहर 2.30 बजे से पांच बजे तक तथा उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा छह से आठ) सुबह 10 बजे से 2.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। विभागीय जानकारों की मानें तो उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा 27 केंद्रों पर तथा प्राथमिक स्तर की परीक्षा सात केंद्रों पर सम्पन्न होगी।
इस बार कुल 20,130 अभ्यर्थी टीईटी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें प्राइमरी स्तर की टीईटी में 4,950 तथा जूनियर स्तर में 15,180 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 13 दिसंबर तक अभ्यर्थियों के स्कैन किए हुए फोटोयुक्त उपस्थिति पत्रक केंद्र व्यवस्थापक को प्राप्त कराना होगा। 16 दिसंबर तक प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट डबल लॉक में रखने के लिए जनपद मुख्यालय को भेज दी जाएगी।