मथुरा : प्रधानाध्यापकों में विकसित की जाएगी नेतृत्व क्षमता, डायट पर दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 27 दिसंबर से किया जा रहा
जागरण संवाददाता, मथुरा : परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक और प्रधानाध्यापिकाओं में नेतृत्व और प्रबंधन क्षमता विकसित की जाएगी ताकि विद्यालय का संचालन ठीक से कर सकें। शिविर का उद्देश्य विद्यालयों में पढ़ाई के स्तर में सुधार लाना है। इसके लिए डायट पर दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 27 दिसंबर से किया जा रहा है। शिविर में विशेषज्ञ प्रधानाध्यापक और प्रधानाध्यापिकाओं में नेतृत्व के गुर विकसित करने को टिप्स देंगे।
राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विवि, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा विद्यालय नेतृत्व विकास विषय से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का आयोजन डायट पर किया जा रहा है। इस शिविर में विकास खंड नगर क्षेत्र मथुरा, फरह, गोवर्धन, राया, बलदेव, छाता के प्रधानाध्यापक-प्रधानाध्यापिकाएं भाग लेंगी। शिविर में करीब 100 प्रधानाध्यापिका और प्रधानाध्यापक शामिल होंगे।
शिविर में प्रधानाध्यापिकाओं और प्रधानाध्यापकों में प्रबंधन और नेतृत्व क्षमता विकसित की जाएगी ताकि यह विद्यालय का संचालन ठीक प्रकार से कर सकें। डायट प्राचार्य डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि दस दिवसीय शिविर का शुभारंभ 27 दिसंबर से होगा।
गणित के मास्टर ट्रेनर्स का दूसरा चरण स्थगित: डायट पर 26 से 29 दिसंबर तक चलने वाले गणित के मास्टर ट्रेनर्स के दूसरे चरण का प्रशिक्षण शिविर स्थगित हो गया है। दूसरे चरण में आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फीरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना था। डायट प्राचार्य ने बताया कि गणित के मास्टर ट्रेनर्स के दूसरे चरण का शिविर स्थगित कर दिया गया है।