गोरखपुर : अब 31 तक करिए समाजवादी स्मार्ट फोन का आवेदन, शिक्षा विभाग के अधिकारी भी लक्ष्य प्राप्ति में करें सहयोग
गोरखपुर: प्रदेश सरकार का समाजवादी स्मार्ट फोन चाहने वालों को आवेदन का एक और मौका मिला है। शासन ने आवेदन की तिथि 25 दिसंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी है। तिथि में बढ़ोतरी दूसरी बार की गई है। अभी तक दो लाख से अधिक लोगों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है लेकिन शासन-प्रशासन इसे पर्याप्त नहीं मान रहा है। पंजीकरण में कमी पाए जाने पर प्रशासन ने अधिक से अधिक पंजीकरण की अपील की है।
जिलाधिकारी संध्या तिवारी ने स्मार्ट फोन की पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष से ऊपर हो तथा हाई स्कूल पास हो, जिनके पूरे परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से कम हो, वह खुद अथवा जनसेवा केंद्रों से पंजीकरण करा सकता है। अभी तक 2 लाख 41 हजार 311 लोगों ने पंजीकरण कराया है। योजना का उद्देश्य शासकीय योजनाओं को सीधे जन सामान्य तक पहुंचाने में सरलता और सुगमता लाना है। साथ ही मोबाइल एप के माध्यम से सभी विभागों की शासकीय योजना के बारे में लोगों को जानकारी उपलब्ध कराना है।