3.29 करोड़ से बंटेंगे प्राथमिक स्कूलों में बैग
फर्रुखाबाद : जनपद में आठवीं कक्षा तक के 2 लाख 28 हजार 261 बच्चों को 3 करोड़ 29 लाख 6
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जनपद में आठवीं कक्षा तक के 2 लाख 28 हजार 261 बच्चों को 3 करोड़ 29 लाख 60 हजार रुपये के स्कूली बस्ते वितरित किए जाएंगे। इसके लिए गाजियाबाद की फर्म को क्रय आदेश जारी कर दिया गया। बच्चों को 140 रुपये 40 पैसे कीमत वाला बैग मिलेगा।
शासन द्वारा तय की गई गाजियाबाद की संस्था विनिश्मा टेक्नोलाजीस को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने स्कूल बैग आपूर्ति के लिए क्रय आदेश जारी किया। जनपद में सबसे ज्यादा मोहम्मदाबाद ब्लाक के 35 हजार 75 बच्चों को बस्ता मिलेगा। कक्षा एक व दो के बच्चों को स्माल साइज, कक्षा तीन, चार व पांच के लिए मीडियम तथा कक्षा छह, सात व आठ के बच्चों के लिए बड़े साइज का स्कूल बैग आएगा। परिषदीय विद्यालय, अनुदानित जूनियर स्कूल व मदरसे तथा सहायता प्राप्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को कापी किताब के लिए नि:शुल्क बैग दिया जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि बैग की आपूर्ति आने पर समिति द्वारा गुणवत्ता का सत्यापन कराया जाएगा। खामी मिलने पर धनराशि कटौती होगी।