33 हजार थाली गिलास की दूसरी खेप आई-बीएसए देवेंद्र गुप्ता
जागरण संवाददाता, हापुड़ : जिले के परिषदीय विद्यालयों में वितरित होने वाले मिड डे मील के लिए जिले मे
जागरण संवाददाता, हापुड़ :
जिले के परिषदीय विद्यालयों में वितरित होने वाले मिड डे मील के लिए जिले में 33 हजार थाली व गिलासों की दूसरी खेप हापुड़ में आ गई है। दो दिन तक इनका सत्यापन करने के बाद इनका वितरण स्कूलों में कर दिया जाएगा।
जिले में आई स्टील की थाली और गिलासों का सत्यापन रविवार और सोमवार को किया जाएगा। इससे पूर्व करीब 30 हजार थाली गिलासों का वितरण विद्यालयों में किया जा चुका है। जिले में 72 हजार बच्चें कों इस समय मिड डे मील वितरित किया जा रहा है। मिड डे मिल में दूध भी दिया जा रहा है ताकि बच्चों की सेहत सही रहे। अब तक बच्चे या तो अपने घर से ही बर्तन लाते थे या उन्हें कुछ शिक्षकों द्वारा बर्तन दिए जाते थे। अधिकांश बच्चों को कागज या टूटे फूटे घर से लाए बर्तनों में ही भोजन परोसा जाता था। अब मिड डे मिल के लिए उन्हें चमचमाती स्टील की थाली और गिलास दिए जाएंगे। बीएसए देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि इन बर्तनों का इस्तेमाल करने के बाद इन्हें स्कूल में ही रखा जाएगा। प्रतिदिन वितरित होने वाले मिड डे मिल अब इन्हीं बर्तनों में परोसा जाएगा। शासन स्तर से ही कुछ फर्मों को इन बर्तनों को जिलों में भिजवाने का जिम्मा सौंपा गया है। जनवरी तक सभी विद्यालयों में स्टील के थाली व गिलास पहुंच जाएंगे। फिलहाल आए बर्तनों को उन विद्यालयों में भिजवाया जाएगा, जिनमें अभी तक बर्तन नहीं पहुंचे हैं। जो विद्यालय इसके बाद भी बर्तनों से वंचित रहेंगे, उनकी सूची बनाकर शेष बर्तनों की मांग की सूची शासन को भेज दी जाएगी।