उच्चीकृत दो हाईस्कूल भवन निर्माण को मिले 40 लाख
जागरण संवाददाता, बांदा : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिले को वर्ष 2015-16 में दो उच्चीकृत हाईस्कूल मिले थे। हाईस्कूल भवन निर्माण के लिए शासन ने 40 लाख की धनराशि आवंटित की है। धनराशि आवंटन के पश्चात भवन निर्माण की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। बेसिक शिक्षाधिकारी से जमीन उपलब्ध कराए जाने के लिए पत्र लिखा गया है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान परियोजना के प्रभारी जिला समन्वयक मानस पांडेय ने बताया कि यूं तो जिले में 28 हाईस्कूल विद्यालय हैं। लेकिन आबादी के लिहाज से विद्यालय कम हैं। वर्ष 2013-14 में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत यहां से पांच जूनियर विद्यालयों को उच्चीकृत कर हाईस्कूल बनाने का
प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। शासन ने बबेरू तहसील के जूनियर विद्यालय आहार व अतर्रा तहसील के जूनियर विद्यालय बल्लान को उच्चीकृत करने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया था। लेकिन अभी तक धन के अभाव में विद्यालयों के भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा था। सरकार ने दो उच्चीकृत हाईस्कूल भवन के निर्माण के लिए 20-20 लाख रुपए की धनराशि आवंटित की है। धनराशि आवंटन के बाद बीएसए को पत्र लिखकर जमीन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। ताकि उच्चीकृत राजकीय हाईस्कूल भवन के निर्माण का कार्य शुरू कराया जा सके। जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना है कि बीएसए से पूछा गया है कि यदि जूनियर विद्यालय में जमीन उपलब्ध हो तो वहीं पर हाईस्कूल के भवन का निर्माण करा दिया जाए। अन्यथा उनके पास जमीन भी उपलब्ध है।