बेसिक के 417 शिक्षकों की होगी पदोन्नति
बांदा, जागरण संवाददाता: जनपद के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 417 शिक्षक व शिक्ष
बांदा, जागरण संवाददाता: जनपद के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 417 शिक्षक व शिक्षिकाओं की वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति की कार्यवाही शुरू कर दी गई। इसके लिए जिला पदोन्नति समिति का गठन किया गया है। समिति ने अनन्तिम वरिष्ठता सूची के आधार पर शिक्षक व शिक्षिकाओं की पदोन्नति के लिए काउंसि¨लग की तिथियां घोषित की हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण ¨सह ने बताया कि दिव्यांग महिला, पुरुष एवं अन्य महिला शिक्षिकाओं की काउंसि¨लग 20 दिसम्बर को व पुरुष शिक्षकों की काउंसि¨लग 22 दिसम्बर और 23 दिसम्बर 2016 को सुबह 11 बजे से डायट बांदा में होगी। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह ब्लाक स्तर पर कार्यरत शिक्षक व शिक्षिकाओं को निर्देशित करें कि वह निर्धारित पदोन्नति काउंसि¨लग तिथि में समय से उपस्थित होकर अपनी काउंसि¨लग कराएं। इसके अलावा अपात्र शिक्षक व शिक्षिकाएं मुख्यालय में अपना विद्यालय छोड़कर उपस्थित नहीं होंगे। अन्यथा ऐसे शिक्षक व शिक्षिकाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी स्वयं उक्त पदोन्नति काउसि¨लग तिथियों पर समय से संबंधित शिक्षक व शिक्षिकाओं का सीआर साथ में लेकर प्रतिभाग करेंगे। यदि कोई भी शिक्षक व शिक्षिका के विरुद्ध कोई शिकायत मिलती है तो उसका निस्तारण समय पर किया जाएगा