रायबरेली : अब वेबसाइट से हटे 555 शिक्षकों के नियुक्ति पत्र, जबकि वेबसाइड पर बेसिक शिक्षा विभाग की महीनों पुरानी सूचनाएं हैं अपलोड
रायबरेली : बेसिक शिक्षा विभाग में शासन के आदेश पर प्रारंभ हुई 16,448 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में जिले को 555 नए शिक्षक मिले थे। इनके वास्तविक नियुक्ति पत्रों को शिक्षा विभाग ने एनआइसी की वेबसाइड पर अपलोड किया, लेकिन फिर वेबसाइड से इन नियुक्ति पत्रों को हटा दिया गया। जबकि वेबसाइड पर बेसिक शिक्षा विभाग की महीनों पुरानी सूचनाएं अपलोड हैं।
जिले के परिषदीय स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 555 नए शिक्षकों को नियुक्ति मिली थी, जिससे एकल स्कूलों में शिक्षक पहुंच सके और वहां के शैक्षिक स्तर को सुधारा जा सके। इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने के बाद एनआइसी की वेबसाइड पर नियुक्ति पत्र अपलोड किए गए। लेकिन एकएका इन नियुक्ति पत्रों को एनआइसी की वेबसाइड से हटा दिया गया। इसकी जानकारी होने के बाद शिक्षकों के बीच खलबली मच गयी। एनआइसी की वेबसाइड पर महीनों और कुछ वर्ष पुराना डाटा अपलोड है। ऐसे में सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र तीन माह बाद हटाने से शिक्षा विभाग को कठघरे में खड़ा कर दिया है। इन हालातों में सैकड़ों शिक्षकों द्वारा मांगे गए मानचाहे स्कूलों में संशोधन होने के बाद उन्होंने नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए और फोटो कॉपी वाले नियुक्ति पत्र दिए गए। फोटो कॉपी वाले नियुक्ति पत्र के आधार पर शिक्षकों ने ज्वाइन भी कर लिया। जोकि विभागीय नियम के अनुसार गलत है। एनआइसी की वेबसाइड से 16,448 भर्ती प्रक्रिया के नियुक्ति पत्र हट जाना गंभीर विषय है।
--------------------------
'एनआइसी की वेबसाइड से अगस्त 2016 में नियुक्त हुए 555 शिक्षकों के नियुक्ति पत्र हटाए जाने का मामला संज्ञान में नहीं है।'
- जीएस निरंजन, बीएसए, रायबरेली।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::
यहां से सिर्फ एनआइसी की वेबसाइड को ऑपरेट करने का कार्य किया जाता है। जो भी सूचनाएं हटाई या अपडेट की जाती है उन्हें संबंधित विभाग के अफसर के निर्देश पर बदलाव होते है। 555 शिक्षकों के नियुक्ति पत्र उनके द्वारा नहीं हटाए गए है। विजय प्रकाश श्रीवास्तव
- डिस्ट्रिक इनफार्मेशन अधिकारी, रायबरेली।