हापुड़ : परिषदीय स्कूलों में सत्र परीक्षाएं होंगी 7 दिसंबर से शुरू, पूरे सत्र छात्र छात्राओं को क्रीड़ा प्रतियोगिताओं की तैयारी में व्यस्त रखा गया, ऐसे में सत्र परीक्षाएं मात्र औपचारिकता ही नजर आ रही
जागरण संवाददाता, हापुड़ । बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सत्र परीक्षाएं 7 दिसंबर से शुरू होने की घोषणा कर दी गई है। इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं बिना तैयारी के ही इन परीक्षाओं को उत्तीर्ण करेंगे क्योंकि पूरे सत्र छात्र छात्राओं को क्रीड़ा प्रतियोगिताओं की तैयारी में व्यस्त रखा गया। इसके अलावा बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के शिक्षकों की लापरवाही भी किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में सत्र परीक्षाएं मात्र औपचारिकता ही नजर आ रही हैं।
7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक होने वाली सत्र परीक्षाओं में पिछले चार माह में पढ़ाए गए कोर्स से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों का उत्तर बच्चें दे या ना दें, इन सभी को उत्तीर्ण कर दिया जायेगा। पहले तो यह शासनादेश है कि किसी भी बच्चे को अनुत्तीर्ण नहीं किया जाये और दूसरा अगर इन बच्चों को उत्तीर्ण नहीं किया गया तो शिक्षकों ने इन बच्चों को परीक्षाओं की कितनी और किस तरह तैयारी कराई है, इसका पता चल जायेगा। शासन का सभी बच्चों को पास करने का आदेश शिक्षकों की कमियों का छिपाने का साधन बन चुका है। अधिकारी भी लगातार स्कूलों में निरीक्षण कर शिक्षकों के अनुपस्थित रहने और शिक्षण स्तर में गिरावट को लेकर कार्यवाही करते रहते हैं, लेकिन व्यवस्थाएं सुधरने की बजाय और ज्यादा बदतर होती जा रही है। ऐसे में सत्र परीक्षाएं मात्र औपचारिकता बनकर रह जाती हैं।
-परीक्षाएं 7 दिसंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेंगी। सभी विद्यालयों में सूचना प्रेषित कर दी गई है। शिक्षक बच्चों को परीक्षाएं नियमानुसार कराएं।
-संजय कौशल, उपखण्ड शिक्षा अधिकारी, हापुड़।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...