महराजगंज : टीईटी में शामिल हुए 8162 अभ्यर्थी, जिला विद्यालय निरीक्षक केसी भारती ने बताया कि परीक्षा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई
जागरण संवाददाता, महराजगंज: टीईटी को लेकर जिले में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान जहां दोनों पालियों में कुल 8162 परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं 1129 ने परीक्षा छोड़ दी। सोमवार को प्रथम पाली उच्च प्राथमिक संवर्ग परीक्षा में पंजीकृत 5234 अभ्यथियों में से 4758 अभ्यर्थी परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 476 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसी प्रकार द्वितीय पाली प्राथमिक संवर्ग की परीक्षा में पंजीकृत 4056 अभ्यथियों में से 3403 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 653 ने परीक्षा छोड़ दी।
प्रथम पाली में जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज केंद्र पर 471, राजकीय इंटर कालेज पर 516, गणोश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज 571, सेठ आनंदनगर जयपुरिया फरेंदा पर 671, लाल बहादुर शास्त्री पोस्ट ग्रेजुएट कालेज पर 463, पंचायत इंटर कालेज पर 664, शिवजपत सिंह इंटर कालेज पर 558, पंडित दीन दयाल इंटर कालेज पर 121 अभ्यथियों ने परीक्षा दी।
द्वितीय पाली की परीक्षा में जवाहर लाल नेहरू स्मारक इंटर कालेज पर 628, राजकीय कन्या इंटर कालेज पर 483, जीएसएवीएस पर 543, सेठ आनंदराम जयपुरिया पर 650, पंचायत इंका पर 623, शिवजपत सिंह इंका पर 474 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिला विद्यालय निरीक्षक केसी भारती ने बताया कि परीक्षा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है। दोनों पालियों में कुल 1129 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है।
जागरण संवाददाता, महराजगंज: टीईटी को लेकर जिले में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान जहां दोनों पालियों में कुल 8162 परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं 1129 ने परीक्षा छोड़ दी। सोमवार को प्रथम पाली उच्च प्राथमिक संवर्ग परीक्षा में पंजीकृत 5234 अभ्यथियों में से 4758 अभ्यर्थी परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 476 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसी प्रकार द्वितीय पाली प्राथमिक संवर्ग की परीक्षा में पंजीकृत 4056 अभ्यथियों में से 3403 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 653 ने परीक्षा छोड़ दी।
प्रथम पाली में जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज केंद्र पर 471, राजकीय इंटर कालेज पर 516, गणोश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज 571, सेठ आनंदनगर जयपुरिया फरेंदा पर 671, लाल बहादुर शास्त्री पोस्ट ग्रेजुएट कालेज पर 463, पंचायत इंटर कालेज पर 664, शिवजपत सिंह इंटर कालेज पर 558, पंडित दीन दयाल इंटर कालेज पर 121 अभ्यथियों ने परीक्षा दी।
द्वितीय पाली की परीक्षा में जवाहर लाल नेहरू स्मारक इंटर कालेज पर 628, राजकीय कन्या इंटर कालेज पर 483, जीएसएवीएस पर 543, सेठ आनंदराम जयपुरिया पर 650, पंचायत इंका पर 623, शिवजपत सिंह इंका पर 474 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिला विद्यालय निरीक्षक केसी भारती ने बताया कि परीक्षा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है। दोनों पालियों में कुल 1129 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है।