लखनऊ : 9342 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती अगले हफ्ते से, बढ़ सकते हैं पद
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के 6645 पदों पर भर्ती के लिए पूर्व में चल रही चयन प्रक्रिया को समाप्त करते हुए शासन ने एलटी ग्रेड (महिला/पुरुष शाखा) के 9342 रिक्त पदों पर संशोधित नियमावली के तहत भर्तीकरने का फैसला किया है। शिक्षकों की यह भर्ती राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत उच्चीकृत किये गए राजकीय हाईस्कूलों और अन्य राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने बताया कि एलटी ग्रेड के 9342 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया अगले हफ्ते शुरू होगी।
उप्र अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी ) सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2016 के अनुसार होने वाली इस भर्ती के लिए स्नातक और बीएड डिग्रीधारक आवेदन कर सकेंगे। चयन के लिए अभ्यर्थी को मंडल स्तर की बजाय प्रदेश स्तर पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी सिर्फ एक आवेदन कर सकेगा। चयन के लिए प्रदेश स्तरीय मेरिट बनेगी। मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी को मेरिट सूची में उसके स्थान के आधार पर काउंसिलिंग के दौरान जिला आवंटित किया जाएगा। संशोधित नियमावली के तहत एलटी ग्रेड शिक्षकों का नियुक्ति प्राधिकारी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक की बजाय अपर निदेशक (माध्यमिक) होंगे।
बढ़ सकते हैं पद : माध्यमिक शिक्षा विभाग राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 1600 एलटी ग्रेड शिक्षकों का प्रमोशन जल्दी करने जा रहा है। एलटी ग्रेड शिक्षक प्रोन्नत होकर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य या उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रवक्ता बनेंगे। शिक्षकों का प्रमोशन होने पर भर्ती के लिए इतने पद और उपलब्ध हो सकते हैं।