महराजगंज : राज्यपाल से मिले टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संघर्ष मोर्चा अपनी मांग को लेकर सरकार की नींद हराम कर देगा।
महराजगंज: टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार पटेल के नेतृत्व में राज्यपाल रामनाईक से मिला और मांग पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। वहां से वापस आने के बाद बुधवार को मोर्चा के अध्यक्ष ने बताया कि राज्यपाल को प्राथमिक शिक्षक भर्ती के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश से अवगत कराया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि सरकार पद नहीं होने का बहाना बना रही है। वहीं प्राथमिक विद्यालयों में तीस हजार पदों पर भर्ती करने जा रही है। हम योग्य बीएड एवं टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ यह सरकार 5 वर्षों से लगातार उपेक्षापूर्ण व्यवहार कर रही है। यही नहीं सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश को मानने से इंकार कर रही है। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने राज्यपाल को अपनी व्यथा सुनाई। राज्यपाल ने प्रतिनिधि मंडल की वार्ता को सकारात्मक ढंग से लिया और कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराएंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संघर्ष मोर्चा अपनी मांग को लेकर सरकार की नींद हराम कर देगा। प्रतिनिधिमंडल में विनोद कुमार, आशीष यादव, मानबहादुर, मो. मोअज्जम, एमपी ¨सह, सीमा रानी, इंदू ¨सह, पवन पटेल आदि शामिल रहे।
📌 महराजगंज : राज्यपाल से मिले टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संघर्ष मोर्चा अपनी मांग को लेकर सरकार की नींद हराम कर देगा।
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/12/blog-post_1.html