महराजगंज : समाजवादी स्मार्ट फोन के लिए आय निर्धारित, क्लास एक एवं दो के शासकीय अधिकारी को छोड़कर शिक्षक से लेकर सभी विभागों के सरकारी, अर्धसरकारी कर्मचारी, आम जनता आवेदन कर सकते
🔴 इन्हें किया गया सम्मानित
महराजगंज: समाजवादी स्मार्ट फोन योजना में सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन कराने वाले जिले के तीन सहज जन सेवा केंद्र के संचालकों को मुख्य विकास अधिकारी रामनेवास ने सम्मानित किया गया। जिसमें सिसवा के दीपक मद्धेशिया, बृजमनगंज के अबुल कलाम तथा नौतनवा के शैलेश कुमार प्रजापति को प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर परियोजना निदेशक ऋषिमुनि उपाध्याय, सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार, शिवेंद्र शर्मा, दीपक श्रीवास्तव आदि रहे|
जागरण संवाददाता, महराजगंज: समाजवादी स्मार्ट फोन योजना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। इसमें क्लास एक एवं दो के शासकीय अधिकारी को छोड़कर सभी सरकारी, अर्धसरकारी कर्मचारी, आम जनता आवेदन कर सकते हैं। छह लाख रुपये की वार्षिक से कम आय वाले व्यक्तियों को ही स्मार्ट फोन दिया जाएगा।
यह जानकारी जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि योजना में आवेदन करने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक हो तथा हाई स्कूल पास हो। यदि परिवार में सभी सदस्य हाई स्कूल उत्तीर्ण हैं, तो सभी योजना के लिए पात्र होंगे। अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। सीनियर सिटीजन भी फोन ले सकेंगे। योजना में अभी तक 106702 ने पंजीकरण कराया है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्मार्ट फोन की उपयोगिता बढ़ गई है, क्योंकि सभी सरकारी सुविधाएं एवं सेवाएं आनलाइन उपलब्ध है। वर्तमान में ई-पेमेंट की सुविधा भी इस पर उपलब्ध है। आनलाइन सुविधा, सेवा लेने तथा भुगतान करने से व्यक्ति बिचौलियों से मुक्त हो सकेंगे तथा व्यवस्था भ्रष्टाचार मुक्त हो सकेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि सभी डिग्री कालेज, आइटीआइ इंटर कालेज, में पात्र छात्र-छात्रओं से पंजीकरण कराएं। इसी प्रकार एएनएम, आशा, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, कोटेदार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित किया गया है वे अपने संपर्क में आने वाले पात्र व्यक्तियों का इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराएं। उन्होंने बताया कि इस योजना में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मचारी को पुरस्कृत किया जायेगा। योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है |