इलाहाबाद : जीआईसी में हो गए तीन हजार से अधिक शिक्षकों के तबादले
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में चुनाव से पूर्व मनमाने तरीके से तीन हजार से अधिक शिक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं। बीच सत्र में तबादले होने से स्कूलों में पढ़ाई और प्रयोगात्मक परीक्षाएं प्रभावित हुईं हैं। अब तक प्रदेश में जीआईसी-जीजीआईसी के तीन हजार से अधिक शिक्षकों के तबादले किए जा चुके हैं।
दूसरी ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से किए गए जीआई-जीजीआईसी में शिक्षकों के मनमाने तबादलों को शासन ने संज्ञान में ले लिया है। शासन की ओर से इस बारे में जब निदेशक से जवाब मांगा गया तो उन्होंने आदेश जारी करके कहा है कि अब कोई भी तबादला बिना उनकी अनुमति के न किया जाए।
प्रदेश के जीआईसी-जीजीआईसी में प्रमोशन एवं पदनाम को लेकर पहले से विवाद में चल रहे विभागीय अधिकारियों ने मनमाने तरीके से बीच सत्र में तबादले कर दिए। सबसे अधिक तबादले इलाहाबाद, लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, वाराणसी सहित प्रमुख शहरों में हुए। सूत्र बताते हैं कि इन तबादलों के लिए विभागीय अधिकारियों की ओर ने नियमों को दर किनार कर दिया गया। तबादले के बाद बड़ी संख्या में विद्यालयों में बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराना कठिन हो गया है। कई स्कूलों में तो कोर्स अधूरा है।