कुशीनगर : साहब, तबादले की आड़ में चल रही वसूली की तैयारी, एनएच से जुड़े ब्लाकों में तैनाती पाने के लिए मारामारी, शिक्षकों की पहली पसंद बना सुकरौली ब्लाक, हाटा, कसया की भी खूब डिमांड
कुशीनगर: परिषदीय शिक्षकों के जनपद के भीतर तबादले की कवायद शुरू है। तीन साल की सेवा कर चुके शिक्षकों की आज डायट में आयोजित होने वाली काउंसिलिंग के बाद पदोन्नति की कार्रवाई के साथ-साथ विभाग बहुप्रतीक्षित तबादले की भी कार्रवाई को पूरा करने की तैयारी में है। इसे लेकर प्राप्त आवेदनों की जांच-परख भी कर ली गई है। तबादला होने से जहां शिक्षकों की दुश्वारियां खत्म होंगी, तो वहीं दूसरी ओर इस तबादले के पीछे बड़ी वसूली की भी तैयारी चल रही है। तबादले के बदले वसूली की चर्चा को खुद बीएसए दफ्तर की गतिविधियां भी बल दे रहीं हैं, जिससे इन्कार नहीं किया जा सकता।
तबादले की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से दस बजने के पूर्व ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर शिक्षकों की उपस्थिति से भर जा रहा। इन सबके बीच शिक्षकों के अलावा अन्य लोग भी फाइल ले जाते-ले आते देखे जा रहे। वे लोग कौन हैं, और क्यों वहां पहुंच रहे यह तो वही बता पाएंगें, जिनके पास पहुंच वह अपनी फाइल जमा कर रहे पर इन लोगों को दफ्तर में आते-जाते देख शिक्षकों के बीच ही बहसबाजी शुरू हो गई है। शिक्षक यह कहते सुने जा रहे कि लंबे समय के बाद जनपद के भीतर तबादले का आदेश हुआ है। जो संबंधित कर्मचारी-अधिकारी के लिए वसूली का एक जरिया बन गया है।
वर्ष 2015 में हुई 72825 प्राथमिक भर्ती, लगभग 29 हजार जूनियर भर्ती तथा समायोजित शिक्षकों की भर्ती के बाद दूर-दराज क्षेत्रों में तैनाती पाए इन शिक्षकों को तबादले का बड़ी बेसब्री से इंतजार था। बीते माह जब तबादले से जुड़ा शासनादेश जारी हुआ तो मानों शिक्षकों की मुराद पूरी हो गई। तबादले के लिए आवेदन करने की निर्धारित तिथि 18 नवंबर तक आवेदन कर चुके करीब तीन हजार शिक्षकों की उम्मीद अब जारी होने वाली सूची पर है।
इधर सूची में बेहतर स्थान पर नाम दर्ज कराने के लिए शिक्षकों में होड़ मच गई है। पिछड़े ब्लाक खड्डा, विशुनपुरा, दुदही, मोतीचक, सेवरही आदि जगहों से फारवर्ड ब्लाक में जाने के लिए जतन किए जा रहे, तो एनएच से जुड़े ब्लाकों के लिए स्थिति मारामारी जैसी हो गई है। सर्वाधिक मांग गोरखपुर से सटा ब्लाक सुकरौली में तैनाती पाने की है। इसके अलावा शिक्षक हाटा, कसया व पडरौना में तैनाती पाना चाह रहे हैं। मजेदार बात यह है कि पिछड़े ब्लाक से तबादला कराने के इच्छुक शिक्षक कप्तानगंज ब्लाक में तैनाती पाना पसंद कर रहे। जबकि कप्तानगंज ब्लाक भी पिछड़े ब्लाकों की सूची में शामिल है।