महराजगंज : शिक्षक पर लाठी चार्ज के विरोध में प्रदर्शन, पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर विधान भवन का घेराव के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज में शिक्षक रामअशीष सिंह की मौत का है मामला
निचलौल, महराजगंज : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर विधान भवन का घेराव के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज में शिक्षक रामअशीष सिंह की मौत मामले को लेकर आक्रोशित शिक्षक व कर्मचारियों ने गुरुवार को उपनगर में प्रदर्शन करते हुए तहसील परिसर पहुंचे तथा राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। शिक्षक व कर्मचारी संघ के बैनर तले आंदोलनकारियों का जत्था पूरे उपनगर की सड़कों पर प्रदर्शन किया तथा कहा कि प्रदेश सरकार की इस बर्बरतापूर्ण कार्रवाई से शिक्षक व कर्मचारी समुदाय आहत हैं, जिसकी सभी निन्दा करते हैं।
प्रदर्शनकारियों ने तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिसमें मृत शिक्षक के परिजन को एक करोड़ का मुआवजा सहित दो आश्रितों को नौकरी, घायल शिक्षकों को दो-दो लाख मुआवजा के साथ पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांगे शामिल रहीं। इन मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रसाद को दिया गया। इस अवसर पर राजेश कुमार, विजय जायसवाल, डा. संजय राय, तेज बहादुर पाल, सतीश मिश्र, सदानन्द मिश्र, अजय जायसवाल, जय प्रकाश पाण्डेय, संदीप, विजय, सूर्यकान्त आदि काफी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी शामिल रहे।