महराजगंज : बिना मान्यता चल रहे विद्यालय, विद्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मान्यता प्राप्त हैं, वे सीबीएसइ पैटर्न पर चला रहे स्कूल, क्षेत्र के लोगों ने बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को बन्द करने की मांग की
आनंदनगर, महराजगंज: फरेंदा तहसील क्षेत्र के विभिन्न कस्बों में बिना मान्यता के विद्यालय चल रहे हैं। कुछ विद्यालय जो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मान्यता प्राप्त हैं, वे सीबीएसइ पैटर्न पर स्कूल चला रहे हैं। इन विद्यालयों में इंग्लिश मीडियम व सीबीएसइ के नाम पर अभिभावकों से मोटा पैसा तो वसूला जा रहा है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। किताब, ड्रेस, स्टेशनरी के नाम पर भी हजारों रुपये लिए जा रहे हैं। जबकि कक्षा आठ तक परिषदीय मान्यता प्राप्त इन विद्यालयों में स्थानीय शिक्षकों से अल्प मानदेय में शिक्षण कार्य कराया जाता है।
निर्धारित पाठ्यक्रम के बजाय महंगी किताबें मोटे कमीशन के लालच में चलाई जा रही है। इतना ही नहीं आठवीं की मान्यता पर इंटर मीडिएट तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। क्षेत्र के जावेद खान, राजेश कुमार, अशोक कुमार मिश्र, संतोष कुमार, राजू सहित अन्य लोगों ने बिना मान्यता के चल रहे सीबीएसइ विद्यालयों पर रोक लगाने की मांग की है।