इलाहाबाद : पढ़ाई-लिखाई एवं खेलकूद के होनहारों का सम्मान-फोटो है
इलाहाबाद । ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रसूलाबाद में सोमवार को ‘प्रतिभा अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि विद्या भारती भारतीय शिक्षा समिति के संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू ने किया। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य श्रीराम जी सिंह ने रखी।
समारोह में बोर्ड परीक्षा इंटरमीडिएट-2016 के परिणाम में 94.4 प्रतिशत अंक पाने वाले आकाश उपाध्याय, लवकेश पांडेय, प्रान्तीय मेधावी परीक्षा में विजेता अभिनव पांडेय विज्ञान प्रदर्श में राष्ट्रीय पदक विजेता पवन पांडेय को सम्मानित किया गया।
तैराकी में एसजीएफआई प्रतिभागी दिव्यानी निषाद, सोनाली निषाद, आनन्द श्रीवास्तव, शुभांकर श्रीवास्तव, ताइक्वांडो एसजीएफआई में रितिका कुशवाहा, आकाश कुमार, बैडमिंटन के नेशनल विजेता अमर गुप्ता के अतिरिक्त दीपिका कुशवाहा, दीपाली द्विवेदी, जीविका पाल, प्रशा यादव, आकांक्षा गुप्ता, शताक्षी त्रिपाठी कोमल कुशवाहा को नवाजा गया।
ज्ञान विज्ञान मेला के क्षेत्रीय विजेता ओम प्रकाश कसौधन, विनोद कुमार, आस्तिक त्रिपाठी, श्रेया मिश्रा, संचित मौर्या व दृष्टि पांडेय को भी सम्मानित किया गया। इसी क्रम में विद्यालय के बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल-2016 के परिणाम में 85 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 30 छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
अध्यक्षता उच्च शिक्षा निदेशालय से समद्ध अधिकारी डॉ. इन्दु प्रकाश सिंह ने किया। कार्यक्रम का संयोजन सूर्यकान्त पांडेय एवं संचालन डॉ. रविशंकर मिश्र ने किया।