प्रस्तावों पर अमल कर हों शिक्षकों के स्थानान्तरण
जागरण संवाददाता, बांदा :दर्जनों समायोजित शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष मूलचंद्र सोनी, दिनकर अवस्थी के नेतृत्व में आयुक्त व जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पदाधिकारियों ने मांग की है कि शासन के आदेश दिनांक 30 अगस्त के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने अब तक अमल नहीं किया है। प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कार्यरत शिक्षक, शिक्षिकाओं के स्थानान्तरण, पारस्परिक स्थानान्तरण का आदेश जारी होने के बावजूद बेसिक शिक्षा अधिकारी ढुलमुल नीति अपनाए हैं। शिक्षक संगठनों ने कई बार बीएसए की क्रियाहीनता के संबंध में शिकायती पत्र दिया है। पदाधिकारियों ने मामले की शिकायत पुन: मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री को जरिए फैक्स भेजकर की। इस पर शासन के विशेष सचिव देव प्रताप ¨सह ने बेसिक शिक्षा निदेशक व सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को 22 दिसंबर को पत्र भेजकर परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों का शैक्षिक सत्र 2016-17 में जनपद के अंतर्गत समायोजन, स्थानान्तरण के आदेश दिए हैं। पत्र के ¨बदु संख्या-2 में उन्होंने यह भी उल्लिखित किया है कि प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगना सन्निकट है अत: यह कार्यवाही शीघ्र पूरी कर ली जाए। इस मौके पर फूल ¨सह, महेंद्र, प्रमोद ¨सह, धर्मेंद्र ¨सह, प्रमोद ¨सह आदि मौजूद रहे।