एमडीएम खाद्यान में गोलमाल की होगी जांच
बलरामपुर : सदर विकास खंड के हरवंशपुर के ग्राम प्रधान मोहम्मद असलम व विद्यालय प्रबंधन समिति की पूर्व अध्यक्ष रूखसाना पत्नी कमरुदीन ने सीडीओ रवीश गुप्त को शिकायत पत्र देकर विद्यालय की प्रधानाध्यापक द्वारा एमडीएम के लिए आने वाले खाद्यान में गोल माल करने की शिकायत की है। उनका आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय हरवंशपुर की प्रधानाध्यापक स्कूल में आने वाले खाद्यान को स्कूल में बनवाने की जगह अपने घर लेकर चली जाती हैं। दोनों ने मुख्य विकास अधिकारी से मामले की जांच करने की मांग की है। गांव निवासी व विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जग प्रसाद ने भी सीडीओ को शिकायत पत्र देकर कहा है कि मुझे गुमराह करके एसएमसी का अध्यक्ष बनाया गया है। भविष्य में एसएमसी खाते से होने वाले लेनदेन की मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है। सीडीओ ने दोनों शिकायतों की जांच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव को दी है।