इलाहाबाद : एक लाख बच्चों को एमडीएम खिलाएगी अक्षय पात्र, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को इलाहाबाद समेत आगरा, इटावा, कन्नौज, कानपुर, वाराणसी, अम्बेडकरनगर व गाजियाबाद में अक्षयपात्र संस्था के जरिए बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने की योजना को हरी झंडी दी
इलाहाबाद : सरकारी व एडेड स्कूलों के छात्र-छात्राओं को मिड-डे-मील अक्षय पात्र खिलाएगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को इलाहाबाद समेत आगरा, इटावा, कन्नौज, कानपुर, वाराणसी, अम्बेडकरनगर व गाजियाबाद में अक्षयपात्र संस्था के जरिए बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने की योजना को हरी झंडी दी।
इलाहाबाद में शुरूआत में एक लाख बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। माना जा रहा है कि नगर क्षेत्र के बच्चों के अलावा झूंसी, नैनी, फाफामऊ तक संस्था भोजन उपलब्ध कराएगी। इस संबंध में तीन-चार महीने पहले ही शासनादेश जारी हो गया था। कुछ समय पहले अक्षय पात्र संस्था के लोग जमीन देखने आए थे।
प्रशासन ने कई जगह जमीन दिखाई लेकिन छतनाग झूंसी की जमीन उन्हें पसंद आई। हालांकि योजना शुरू होने में टाइम लगेगा। संस्था के एग्रीमेंट लेटर में लिखा है कि जमीन मिलने के 9 से 12 महीने में उनका प्लांट शुरू होगा। जबकि अभी जमीन तक फाइनल नहीं हो सकी है। ऐसे में बहुत जल्दी भी करेंगे तो जुलाई से पहले अक्षय पात्र की ओर से मिड-डे-मील का वितरण संभव नहीं है।
पहले भी लगा था प्लांट, नहीं चल सका
इलाहाबाद। नगर क्षेत्र के स्कूलों में मिड-डे-मील उपलब्ध कराने के लिए तीन साल पहले ट्रांसपोर्टनगर में प्लांट लगा था। कुछ समय तक एनजीओ ने स्कूलों को भोजन उपलब्ध कराया लेकिन बाद में रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया और फिर प्लांट को बंद करना पड़ा।